लखनऊ:बारह रबी उल अव्वल के मौके पर लखनऊ में 2 बड़े ऐतिहासिक जुलूस निकाले जाते हैं. सुबह से ही लखनऊ की सड़कों पर लाखों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस ए मदेह सहाबा और जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होते हैं. तकरीबन 6 किलोमीटर से लंबे 'जुलूस ए मदेह सहाबा' को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को सड़कों पर रूट डाइवर्जन रहेगा.
लखनऊ में यातायात व्यवस्था को संभालने वाले अधिकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने लखनऊ वासियों से रविवार को पुराने लखनऊ के कई रास्तों पर ऑल्टरनेट रास्तों को इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जुलूस के रास्तों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा और इलाके से जुलूस निकलने के बाद ही यातायात को दोबारा शुरु किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि नखास की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा और जुलूस की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर के दूसरे रास्तों से आवागमन जारी रखा जायेगा।
लखनऊ में निकलेंगे दो बड़े जुलूस
ईद मिलाद उन नबी के मौके पर राजधानी लखनऊ में दो बड़े जुलूस निकाले जातें है। जुलूस ए मोहम्मदी शाहमीना शाह से निकाला जाता है। तो जुलूस ए मदेह सहाबा अमीनाबाद स्थित झंडे वाला पार्क से होते हुए ऐशबाग ईदगाह तक निकाला जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेशभर के मुसलमान शामिल होते है और सैकड़ों अनुजमने भी शिरकत करती है। जुलूस अपने तय रास्तों पर सुबह 10 बजे से निकालकर शाम 4 बजे तक संपन्न होता है।
कोरोना के चलते दो वर्षो बाद निकलेगा जुलूस
कोरोना वायरस का असर सभी तीज त्योहारों के साथ बारह रबी उल अव्वल पर भी छाया रहा। कोरोना काल के चलते दो वर्षो के बाद यह ऐतिहासिक जुलूस आज लखनऊ में निकाले जाएंगे। इन जुलूसों में लोग अपनी अंजुमन के झंडे लेकर ईदगाह जाते है। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त और असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहती है। कई संवेदनशील इलाकों से निकलने वाले जुलूसों पर प्रशासन की सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की तैयारी है.
16 मार्गों में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
- कमला नेहरू क्राॅसिंग (मेडिकल काॅलेज) से आने वाला यातायात मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट से अपने गन्तव्य को जा सकेगा या चौक, मेडिकल काॅलेज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- नक्खास तिराहे से किसी भी प्रकार का यातायात नादान महल रोड, टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अकबरी गेट, मेडिकल काॅलेज (कमला नेहरू) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से नक्खास तिराहा या ऐशबाग ईदगाह की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
- मेडिकल काॅलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं बल्कि यह यातायात सिटी स्टेशन तिराहा, शाहमीना होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- पोस्ट आफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद, नजीराबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.