लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के जुड़ावा मंदिर पर स्थित महाकाल ट्रेडर्स संचालक पर सुतली बम से हमला कर दिया. आरोप है कि बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना पुराने विवाद में की गई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद आस पास से सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
लखनऊ के केशव नगर में रहने वाले शिवम जायसवाल उर्फ सूरज की दुकान फैजुल्लागंज के जुड़ावा मंदिर पर है. कुछ दिनों से महाकाल ट्रेडर्स संचालक और उनके साथियों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. वहीं बीते कुछ दिनों पहले दुकानदार और करन जैकर कहासुनी हुई थी. जिससे बाद से दोनों के बीच नाराजगी चल रही थी. आरोप है कि सोमवार को करन जैकर ने अपने सहयोगी के साथ शिवम जायसवाल उर्फ सूरज पर सुतली बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.