उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक लगा रहे परिवहन विभाग को लाखों की चपत, कार्रवाई के बजाए अधिकारी मस्त

राजधानी समेत उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हजारों की संख्या में बिना पंजीकरण के ही ट्रॉली दौड़ रही हैं. इससे परिवहन विभाग (Transport department) को लाखों की चपत लग रही है. विभागीय अधिकारियों को फिर भी कोई फिक्र नहीं है.

ट्रैक्टर ट्रॉली
ट्रैक्टर ट्रॉली

By

Published : Sep 30, 2022, 4:17 PM IST

लखनऊ. राजधानी समेत उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हजारों की संख्या में बिना पंजीकरण के ही ट्रॉली दौड़ रही हैं. इससे परिवहन विभाग (Transport department) को लाखों की चपत लग रही है. विभागीय अधिकारियों को फिर भी कोई फिक्र नहीं है. ट्रैक्टर ट्रॉली को कृषि यंत्र के रूप में आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड कराकर मालिक टैक्स से तो छूट पा ही रहे हैं साथ ही कृषि का काम छोड़कर व्यावसायिक काम को अंजाम भी दे रहे हैं, फिर भी अधिकारियों की आंखें बंद हैं. विभाग को हो रहे नुकसान से अधिकारियों का ही कोई लेना-देना नहीं है.

हाल ही में टिकौली इलाके में ट्रैक्टर ट्राॅली से बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें तकरीबन 10 लोगों की जान चली गई. इसके बाद परिवहन विभाग (Transport department) ने ट्रैक्टर ट्रॉली के रजिस्ट्रेशन पर सख्ती बरतने का मन बनाया है. जहां तक लखनऊ आरटीओ कार्यालय की बात करें तो कुल मिलाकर 571 ट्रैक्टर और ट्रॉली कृषि और व्यवसायिक के रूप में दर्ज हैं. इनमें से कृषि यंत्र के रूप में 90 ट्रॉली तो व्यवसाय के इस्तेमाल के लिए 471 ट्रॉलियों का रजिस्ट्रेशन है. यानी कुल मिलाकर लखनऊ शहर में 571 ट्रॉली ही ऐसी हैं जो रजिस्टर्ड हैं और कृषि के साथ ही व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैं, लेकिन सड़क पर उतरकर देखा जाए तो हजारों की संख्या में ऐसी ट्रॉली ट्रैक्टर के साथ शहर में दौड़ रही हैं जिनका आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है. इन्हीं ट्रॉली से कृषि का काम भी किया जा रहा है और व्यवसाय भी हो रहा है. इतना ही नहीं ट्रैक्टर ट्रॉली से सवारियों को ढोने का कोई प्रावधान ही नहीं है, लेकिन धड़ल्ले से सवारियां भी ढोई जा रही हैं. टिकौली की घटना में यह सामने भी आ गया है. कृषि यंत्र के रूप में टैक्स से छूट पाने वाली ट्रॉली का इस्तेमाल भी हर तरह के व्यवसाय में किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को इससे भी कोई मतलब नहीं है. ट्रॉली रजिस्टर्ड है भी या अनरजिस्टर्ड ही संचालित हो रही है, इसकी भी चेकिंग नहीं की जाती है. इससे विभाग को राजस्व की भी चपत लग रही है.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

इतनी है रजिस्ट्रेशन फीस, विभाग बेखबर :आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के दौरान कृषि यंत्र के रूप में दर्ज होने वाले वाहन को ₹600 और व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए 1500 रुपए की फीस निर्धारित है. इसके अलावा जहां कृषि यंत्रों को टैक्स से छूट है, वहीं फिटनेस भी नहीं होती है, जबकि व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस फीस 1500 रुपए है, लेकिन जो ट्रॉली आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड ही नहीं है उनके न तो टैक्स का सवाल पैदा हो रहा है और न ही फिटनेस फीस का. ऐसे में विभाग को ये पैसा मिल ही नहीं रहा है.

ट्रैक्टर ट्रॉली

अलग अलग होते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली के नंबर :आरटीओ कार्यालय में चाहे ट्रैक्टर और ट्रॉली एक साथ रजिस्टर्ड कराया जाए या फिर ट्रैक्टर के बाद ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन कराया जाए, लेकिन दोनों के ही नंबर अलग अलग ही होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराते हैं और बाद में जब ट्रॉली खरीदते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, लेकिन ज्यादातर ट्रैक्टर के बाद जो भी मालिक ट्रॉली खरीदते हैं उसका रजिस्ट्रेशन कराते ही नहीं हैं, जिससे विभाग को सीधे तौर पर नुकसान झेलना पड़ता है.

लखनऊ आरटीओ कार्यालय

दो तरह से है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया :परिवहन विभाग (Transport department) में दो तरह से ट्रॉली रजिस्ट्रेशन की प्रकिया है. पहला पंजीकृत बाड़ी मेकर्स अपना चेसिस नम्बर डालकर भेजते हैं उन्हें आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड किया जाता है. दूसरा, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उदारतापूर्वक विचार कर पंजीकृत कर सकते हैं. इसमें आरटीओ की ओर से चेसिस खोदाई जाती है.

परिवहन आयुक्त कार्यालय

वैध प्रपत्र नहीं तो 70 हजार तक जुर्माना :जानकारी के मुताबिक, बिना वैध प्रमाण पत्रों के अगर चेकिंग के दौरान टैक्टर ट्रॉली बंद होता है तो 70 हजार रुपए से लेकर 90 हजार रुपए तक जुर्माना देना होता है. पहला टन 22 हजार रुपए फिर प्रति टन दो हजार रुपए देय होता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ, कन्नौज और सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत और 7 घायल

एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि जहां तक ट्रैक्टर के पंजीयन का सवाल है, ट्रैक्टर वाहन कृषि कार्य के रूप में इस्तेमाल होता है. इस पर हमारा टैक्स शून्य होता है. अधिकांश वाहन स्वामी जब ट्रैक्टर खरीदते हैं तो खतौनी के आधार पर इसे दर्ज किया जाता है, जिसमें कर लिया ही नहीं जाता है. जहां तक इससे व्यवसायिक प्रयोग की बात है लखनऊ जनपद में 571 ट्रैक्टर ट्रॉली व्यावसायिक वाहन के रूप में दर्ज हैं. यानी 571 ट्रैक्टर ऐसे हैं जो ट्रॉली को साथ लेकर व्यवसायिक कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली अगर व्यवसाय कार्य में लगा हुआ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाती है.

यह भी पढ़ें : औरैया में लड़के का शव भूसे के ढेर से बरामद, तीन दिन से था लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details