उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दर्दनाक सड़क हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, आठ महिलाएं व दो बच्चों की मौत - दर्दनाक सड़क हादसा

राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा (Traumatic road accident) हुआ है. महोना के आगे असनहा इलाके में सड़क पर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में पलट गया.

घटना स्थल पर राहत टीम
घटना स्थल पर राहत टीम

By

Published : Sep 26, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा (Traumatic road accident) हुआ है. महोना के आगे असनहा इलाके में सड़क पर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से ट्रॉली में बैठे हुए दर्जनों सवार तालाब में गिर गए. घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 36 घायलों का उपचार CHC इटौंजा में और एक घायल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. मृतकों में आठ महिलाएं, दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों को मुख्यमंत्री की ओर से आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की सहायता प्रदान की गई है.

दर्दनाक सड़क हादसा

इटौंजा स्थित गद्दीनपुरवा में ट्रैक्टर ट्राॅली तालाब में पलटने की सूचना के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार तत्काल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम सागर मिश्र हास्पिटल व दुर्घटना स्थल हादसे में घायल लोगों को तत्काल उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. साथ ही घटना स्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिये. रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाने के लिए ज़िलाधिकारी ने SDRF की टीम बुलाई. बता दें ट्राॅली में करीब 46 लोग सवार थे. ये सभी सीतापुर से उनाई देवी मुंडन कराने के लिए जा रहे थे. घटना स्थल पर राहत टीम बचाव कार्य में जुटी है. आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंच गई हैं.

घायलों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

घटना के बाद मौके पर पुलिस बल मुस्तैद है. तालाब में गिरे हुए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिन लोगों को बाहर निकाला गया है उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए जब सीओ बीकेटी व एसएचओ इटौंजा को फोन किया गया तो उनके फोन नहीं उठा.

मृतकों के शव पहुंचे गांव
इटौंजा में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए टकौली गांव निवासी दस लोगों के शव देर शाम गांव पहुंचे. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि सभी मृतक भारतीय किसान यूनियन (राजू गुप्ता गुट) से जुड़े हुए हैं, जिस कारण पुलिस और प्रशासन किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते और भी एहतियात बरत रही है. शवों के गांव पहुंचते ही पुलिस ने गांव में आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी. गांव में सिर्फ मृतकों के रिश्तेदारों को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी. वहीं, जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत भी मौके पर पहुंच गए. गांव में एसडीएम सिधौली, तहसीलदार सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रहे.

मृतकों के नाम
सुषमा (48 वर्ष)
रुचि (21 वर्ष)
कोमल (45 वर्ष)
आयुषी (13 वर्ष)
मालती (45 वर्ष)
सुखरानी (50 वर्ष)
केतकी (46 वर्ष)
अंशिका (13 वर्ष)
सुनीला (40 वर्ष)
अन्नपूर्णा (48 वर्ष)

यह भी पढ़ें : बाहुूबली मुख्तार अंसारी सहित 36 माफिया को हुई सजा, दो को सजा-ए-मौत

Last Updated : Sep 26, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details