लखनऊ: राजधानी मेंराजभवन की टीम और लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम के बीच रविवार को होने वाले वॉलीबॉल मैच को लेकर विश्वविद्यालय की टीम को पूर्व कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने ट्रैक सूट वितरित किए.
पूर्व कुलपति ने खिलाड़ियों को बांटे ट्रैक सूट
राजधानी लखनऊ में राजभवन की टीम और लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम के बीच रविवार को वॉलीबॉल मैच आयोजित किया गया.
शारीरिक शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. नीरज जैन ने बताया कि रविवार को राजभवन परिसर में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम और राजभवन की टीम के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट का वितरण किया.
ट्रैक सूट विश्वविद्यालय स्थित यूको बैंक ने प्रायोजित किया गया है. रविवार को होने वाले मैच में सभी खिलाड़ियों को लखनऊ विश्वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी शारीरिक शिक्षा मैदान पर एकत्रित होने के लिए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा निर्देशित किया गया. जिसके बाद यह टीम राजभवन परिसर में 3:00 बजे से होने वाले वॉलीबॉल मैच में भाग लेगी.