- निषाद आरक्षण मामला: 10 अगस्त को CJM कोर्ट में हाजिर होंगे योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद
मत्स्य विकास मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad up minister) को सीजेएम गोरखपुर (CJM Court Gorakhpur) कोर्ट ने हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. - खड़गे को समन पर कांग्रेस ने कहा : यह सुनिश्चित करें कि सांसदों और संसद का अपमान फिर से न हो
कांग्रेस पार्टी ने ईडी द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पिछले दिनों समन किए जाने के मामले को फिर से उठाया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा फिर न हो. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सुनवाई आज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में 2 बजे से कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी. भगवान श्री कृष्ण के वंशज मनीष यादव और सात लॉ स्टूडेंट के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी है. - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की राज्य सभा से विदाई, PM मोदी बोले- यह बहुत भावुक क्षण है
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. संसद में आज उनको विदाई दी जा रही है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण से हुई. - आंध्र प्रदेश: प्रकाशम जिले में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. अमरावती-अनंतपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने लॉरी में टक्कर मार दी. - धन शोधन मामला : ईडी संजय राउत को आज अदालत में पेश करेगी
शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत भी धन शोधन के एक मामले में शनिवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई थीं. धन शोधन का यह मामला एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उससे संबंधित लेनदेन से जुड़ा है. - सीएम योगी 'आगरा मेट्रो मॉडल' का करेंगे वर्चुअली अनावरण, दिखाएंगे 'हर घर तिरंगा' रैली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा (yogi adityanath in agra today) आ रहे हैं. यहां वे 'हर घर तिरंगा' रैली (har ghar tiranga rally), आगरा मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण (agra metro work progress) समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. - सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाने से रोका, ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का किया था एलान
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (rajshree chaudhary house arrest in prayagraj) को प्रयागराज पुलिस ने वाराणसी जाने से रोक लिया. उन्होंने सोमवार को वाराणसी के ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का एलान किया था. - नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की हरिद्वार-ऋषिकेश में मिली लोकेशन, सर्च जारी
नोएडा पुलिस बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है. - सावन का अंतिम सोमवार: बाबा विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोल बम के जयकारों से गूंजी काशी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (baba vishwanath temple in kashi) में सावन के अंतिम सोमवार (last monday of sawan 2022) को बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए उनकी पूजा-अर्चना की.
निषाद आरक्षण मामला: 10 अगस्त को CJM कोर्ट में हाजिर होंगे योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
निषाद आरक्षण मामला: 10 अगस्त को CJM कोर्ट में हाजिर होंगे योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद...श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सुनवाई आज...उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की राज्य सभा से विदाई...आंध्र प्रदेश: प्रकाशम जिले में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
top ten news of up