लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट हुए आमने-सामने, जमकर हुई पत्थरबाजी
लखनऊ के आशियाना थाना अंतर्गत बांग्ला बाजार में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर ईट पत्थर चले. इससे कई लोग बुरी तरह घायल हो गये. कुछ लोग बचने के लिये पास के दुकानों में गये, लेकिन हमलावरों ने वहां भी तोड़फोड़ शुरु कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि, जेसीपी पीयूष मोडिया, डीसीपी प्राची सिंह और एडीसीपी सैयद अली अब्बास मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही उन्होंने मामले को शांत कराया. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 10 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
भरभराकर गिर पड़ा ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े की बुर्जी, पर्यटकों के लिए बंद रहेगा भुलभुलैया
लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश से एतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा पर्यटक स्थल को नुकसान पहुंचा है. जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है. फिलहाल मलबे की हटाने की तैयारी की जा रही है.
छोड़ दीजिये झिझक, शौक से खाइये शाकाहारी चिकन
आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी प्रीप्लांट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोमीट उत्पाद को बनाया है. इसके लिए 20 लाख रुपये की सरकारी मदद मिली है. मुंबई और दिल्ली में लोग इस प्रोमीट का स्वाद ले रहे हैं. इसका दाम 800 रुपये प्रति किलो है.
बागपत में Triple Murder का आरोपी गिरफ्तार, जमीन से बेदखल करने पर था नाराज
बागपत में सोमवार (15 अगस्त) की रात को हुए ट्रिपल मर्डर केस (Baghpat Triple murder) में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है, कि उसने जमीन से बेदखल होने पर घटना को अंजाम दिया था.
सलमान खुर्शीद ने हजरत बाबा जिंदाशाह मदार की दरगाह पर चढ़ाई चादर, बोले-एकजुट हो जाएं गैर भाजपा दल
पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सोमवार शाम कानपुर के ऐतिहासिक कस्बा मकनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने हजरत बाबा जिंदाशाह मदार की दरगाह पर चादर चढ़ा कर हाजिरी दी. गौरतलब है कि मकनपुर दरगाह के सज्जादा नशीन सिराज जाफरी के बुलावे पर सलमान मकनपुर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. जहां उन्होंने गैर भाजपा दलों को एकजुट होने की बात कही. साथ ही रोजगार, महंगाई और सुशासन के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.