उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: कल होनी है विश्वविद्यालय में परीक्षा, अब तक नहीं मिला है एडमिट कार्ड - arts college

लखनऊ में विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां अचानक तारीखों की घोषणा होने के बाद छात्रों को अभी तक प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिसको लेकर छात्र लगातार रोष व्यक्त कर रहे हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश पत्र न मिलने से नाराज परीक्षार्थी

By

Published : Mar 15, 2019, 7:15 PM IST

लखनऊ: विश्वविद्यालय मेंअक्सर लापरवाही के कारनामे सामने आते रहते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय केकला संकाय में छात्रों नेविरोध किया गया तो उसे दबाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 दिन बाद परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी. लेकिनविश्वविद्यालय की लापरवाही का आलम यह है कि परीक्षा घोषित करने के बाद अभी तक छात्रों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश पत्र न मिलने से नाराज परीक्षार्थी


छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इसी प्रकार से पिछले काफी समय से परीक्षाएं आयोजित करा रहा है. पिछले सेमेस्टर में भी इसी प्रकार परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए थे जिसके चलते छात्रों को परीक्षाएं देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. छात्रों का आरोप है कि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा की वजह से इनरोलमेंट नंबर या फिर रोल नंबर को लेकर हमेशा छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है.

विश्वविद्यालय के अधिकतर कोर्स सेल्फ फाइनेंस है जिसमें छात्रों से मोटी फीस वसूली जाती है,उसके बावजूद लापरवाही का आलम यह है कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा और फिर परीक्षाओं के बाद भी लोगों के सही तरीके से अंक जारी ना होना एक बड़ी समस्या है. जिसके चलते आर्ट्स कॉलेज में छात्र-छात्राएं आए दिन ही अनशन पर बैठे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details