उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जानिए, आज के सब्जी और फलों के फुटकर भाव - vegetables price

राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में नई सीजनल सब्जियों की आवक बढ़ी है. इस प्रकार से सब्जियों की कीमतों में नरमी आई है. जानिए, आज मंडीं में क्या है सब्जियों और फलों के फुटकर भाव...

दुबग्गा सब्जी मंडी का भाव.
दुबग्गा सब्जी मंडी का भाव.

By

Published : Mar 27, 2021, 9:49 AM IST

लखनऊ:राजधानी की मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से सब्जियों की कीमत में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है ग्राहक कम दाम चुकाकर हरी सब्जियां खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं प्याज के बढ़े दाम भी गिरने लगे हैं, जिससे ग्राहकों को राहत महसूस हो रही है. बात करें फलों की तो गर्मी के मौसम में फलों की मांग बढ़ी है, जिससे फलों के दामों में उछाल देखा जा रहा है.

आज सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियां

कीमत (प्रति किलोग्राम)

प्याज 20 से 25 आलू 8 से 10 सोया मेथी 30 से 35 टमाटर 10 से 15 फूलगोभी 10 से 15 बंद गोभी 10 से15 बैंगन 20 से 30 शिमला मिर्च 40 से 50 हरी मिर्च 50 से 60 कटहल 40 से 45 मटर 30 से 35 भिंडी 40 से 50 चुकंदर 30 से 35 पालक 20 से 30 हरा धनिया 30 से 40 मूली 20 से 25 गाजर 15 से 20 सेम 30 से 40 परवल 60 से 70 कद्दू 20 से 25 लौकी 15 से 20 अदरक 40 से 50 करेला 50 से 60 खीरा 30 से 35 लोबिया फली 25 से 30 तोरई 50 से 55 ककड़ी 40 से 50 नींबू 80 से 90 भसीड़ा 100 से 120 पोदीना 30 से 35 कुंदरू 30 से 40 घुईया 40 से 50 सहजन फली 70 से 80

यह हैं फलों के फुटकर भाव

फल कीमत (प्रति किलोग्राम)
सेब 140 से 150
संतरा 80 से 100
अंगूर 60 से 70
अमरूद 60 से 70
काला अंगूर 50 से 60
केला 40 से 60 रुपये (प्रति दर्जन)
पपीता 40 से 50
अनार 110 से 130
अन्नानाश 40 से 45 प्रति पीस
केवी फल 40 से 45 प्रति पीस
स्ट्रॉबेरी 180 से 210

ABOUT THE AUTHOR

...view details