उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लगातार 18वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट - लखनऊ ताजा खबर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 18वें दिन भी बढ़ोतरी देखने को मिली. गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 80.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए. जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम.

lucknow news
पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Jun 25, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:06 AM IST

लखनऊः अनलॉक-1 में पेट्रोल डीजल की कीमतें भी अनलॉक हो गई हैं. गुरुवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल 80.57 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं डीजल 72.03 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. प्रयागराज की बात करें तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 80.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.07 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम.

आप के शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा रु. 80.41 रु. 71.85
अलीगढ़ रु. 80.63 रु. 72.05
प्रयागराज रु. 80.60 रु. 72.07
बांदा रु. 81.13 रु. 72.66
बरेली रु. 80.65 रु. 72.10
वाराणसी रु. 81.11 रु. 72.65
झांसी रु. 80.36 रु.71.80
कानपुर रु. 80.40 रु.71.85
लखनऊ रु. 80.57 रु.72.03
मेरठ रु. 80.40 रु.71.85
Last Updated : Jun 25, 2020, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details