उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गठबंधन वोटबैंक में सेंध लगाने को राजभर ने चली चाल, उतारे अपने उम्मीदवार - ओमप्रकाश राजभर

बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 39 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने राजभर के साथ मिलकर रणनीति के साथ ऐसी चाल चली है जिससे कि गठबंधन के वोटबैंक में सेंधमारी की जा सके.

राजभर ने भाजपा की रणनीति पर उतारे उम्मीदवार

By

Published : Apr 17, 2019, 9:04 PM IST

लखनऊ:ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं और वह पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. बीजेपी की रणनीति के अनुसार सपा-बसपा गठबंधन की पार्टी में बिखराव करने और उसमे सेंध लगाने के उद्देश्य से राजभर की पार्टी बड़ा काम कर सकती है.

भाजपा की रणनीति से गठबंधन में लगेगी सेंध

⦁ बीजेपी के लिए अब राजभर के पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
⦁ सपा-बसपा गठबंधन के वोटों में सेंध लगाने में राजभर के उम्मीदवार कामयाब होंगे और जिसका सीधा-सीधा फायदा बीजेपी को होगा.
⦁ ओमप्रकाश राजभर बीजेपी की चुनावी राह आसान करने के लिए भाजपा के खिलाफ अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे सपा-बसपा के गठबंधन को मिलने वाले वोटों में सेंध लगाई जा सके और बीजेपी की चुनावी राह आसान हो जाए.

राजभर ने भाजपा की रणनीति पर उतारे उम्मीदवार

बीजेपी ने राजभर को मनाने का प्रयास किया है, लेकिन वह नहीं माने और अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार दिए. बीजेपी खुलकर लड़ाई लड़ती है. राजभर को मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने. यह कोई बीजेपी की रणनीति नहीं है और न ही वह बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे हैं.

- डॉ मनोज मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details