लखनऊ:यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board Exam) समाजशास्त्र की परीक्षा 11 अप्रैल को होगी. अब स्टूडेंट्स के पास बस रविवार का समय बचा है. ETV भारत ने SUCCESS मंत्र कार्यक्रम के तहत लखनऊ के विषय विशेषज्ञों से बात की. इस खास बातचीत के दौरान नवयुग कन्या इंटर कॉलेज की सीमा पाण्डेय ने बेहतर अंक पाने के टिप्स दिए.
ये भी पढ़ें- UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में कैसे रहे टेंशन फ्री...जानिए एक्सपर्ट से टिप्स
उन्होंने बताया कि समाजशास्त्र विषय के लिए स्टूडेंट्स को कैसे तैयारी करनी चाहिए. कैसे उत्तर लिखें कि कंटेंट में कमी न हो. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 50-20-30 फॉर्मेट में हो रही हैं.
समाजशास्त्र परीक्षा का पैटर्न:
प्रश्न: समाजशास्त्र परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
उत्तर: समाजशास्त्र परीक्षा एक ही भाग में होती है. समाजशास्त्र की लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी, 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, जबकि शेष 30 अंक इंटरनल एग्जाम के आधार पर दिए जाएंगे. इसके लिए समय 3 घंटे 15 मिनट निर्धारित है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य होते हैं. प्रश्नपत्र में 5 खंड अ, ब, स, द और य होते हैं.
- खंड (अ): बहुविकल्पीय होता है. इसमें 6 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है.
- खंड (ब): अति लघु उत्तरीय होता है. इसमें 6 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है.
- खंड (स): लघु उत्तरीय (1) इसमें 4 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें एक में अथवा दिया जाता है तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है.
- खंड (द): लघु उत्तरीय (11) इसमें 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है.
- खंड (य): यह विस्तृत उत्तरी होता है. इसमें 4 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस खंड के दोनों प्रश्नों में आंतरिक विकल्प चुनना होता है. यानी इस खंड में आपको दिए गए चयन में से केवल एक प्रश्न ही करना होता है.
विशेषज्ञ सीमा पाण्डेय ने बताया कि समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है. भाग एक भारतीय समाज से संबंधित है. भाग-दो भारत में परिवर्तन और विकास से संबंधित है. इसमें कुल मिलाकर 15 इकाई हैं.
भाग एक: भारतीय समाज के अंतर्गत राष्ट्रवाद, वर्ग और समुदाय, जाति व्यवस्था, परिवार और नातेदारी, ग्रामीण नगरीय समाज, निरंतरता एवं परिवर्तन, लैंगिक असमानता, जनसंख्या संरचना, सांस्कृतिक विविधता की समस्या और क्षेत्रवाद संप्रदायवाद इत्यादि से संबंधित होते हैं.