उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

15 अगस्त को लेकर अलर्ट मोड पर लखनऊ पुलिस: कमिश्नर सुजीत पांडे - कमिश्नर सुजीत पांडे

15 अगस्त को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ अलर्ट मोड पर है. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे.
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे.

By

Published : Aug 14, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:04 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में 15 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए पूरे लखनऊ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि होटल, रेस्टारेंट, मॉल में जाकर चेकिंग अभियान चलाएं और मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी जगह की चेकिंग करें.

जानकारी देते लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जॉइंट कमिश्नर राजधानी के मॉल्स में जाकर भ्रमण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों को लेकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करें. पेट्रोलियम के माध्यम से सभी व्यापारियों को, क्षेत्रवासियों को व्यवस्थित रहकर 15 अगस्त मनाने की हिदायत दें. इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें. इस दौरान किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बरसात के मौसम में खाने-पीने में न करें ये गलतियां, इन चीजों का करें सेवन

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details