लखनऊ: आबकारी विभाग में शराब की दुकानों में अनियमितता और शासन के नियमों को दरकिनार किया जा रहा था. मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी ने अनियमितता पाए जाने के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
लखनऊ: जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन अधिकारी निलंबित, आबकारी मंत्री के निर्देश पर की गई कार्रवाई - excise minister ramnaresh agnihotri
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शासन के नियमों को अनदेखा करने के आरोप में तीन आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के निर्देश पर की गई है.
आबकारी प्रमुख सचिव की बड़ी कार्रवाई.
तीन आबकारी अधिकारी निलंबित
- लखनऊ में शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए शराब की बिक्री की जा रही थी.
- दुकानों के टेंडर प्रक्रिया में नियमों के विपरीत चौतरफा परिवर्तन में भी अनियमितताएं की गई थी.
- मामले में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने निलंबन की कार्रवाई की है.
- प्रमुख सचिव ने जिला आबकारी अधिकारी समेत विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
- निलंबित अधिकारियों के नाम जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ जनार्दन यादव, आबकारी निरीक्षक नीतू सिंह और आबकारी निरीक्षक संतोष उपाध्याय हैं.
इसे भी पढ़ें- डीएम ने गांव का किया निरीक्षण, सफाईकर्मी समेत कोटेदार के निलंबन का दिया आदेश