उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: यूपी स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम, पूरे प्रदेश की दिखेंगी झांकी

उत्तर प्रदेश दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. योगी सरकार की तरफ से शुक्रवार को लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश की संपन्न विरासत और विविधता देखने को मिलेगी.

etv bharat
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी.

By

Published : Jan 23, 2020, 7:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. योगी सरकार की तरफ से शुक्रवार को यहां अवध शिल्प ग्राम में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश की संपन्न विरासत और विविधता देखने को मिलेगी. इसमें रामायण, महाभारत, प्रयागराज का भव्य एवं दिव्य कुंभ, अयोध्या का दीपोत्सव और मथुरा के कृष्ण जन्मोत्सव के अलावा और भी बहुत सारी चीजें दिखेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

जानकारी देते पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी.

प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
राजकीय अभिलेखागार की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस, उत्तर प्रदेश का इतिहास और अयोध्या शोध संस्थान की ओर से भगवान श्री राम की विश्व यात्रा आयोजित की जाएगी. राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित कृष्ण महाभारत, सॉफ्ट कैनवास पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग की ओर से आयोजित दीपोत्सव, मथुरा का कृष्ण जन्मोत्सव की प्रदर्शनी सबके आकर्षण का केंद्र होंगी. सूचना सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

मनोरंजन के साथ लोकनृत्य का होगा मंचन
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के साथ प्रदेश और मुम्बई के कलाकार अपने चुटकुलों से लोगों को लोटपोट करेंगे. मंच पर प्रदेश के सभी मंडलों के विजयी कलाकारों की टोली भी अपनी प्रस्तुतियों से मंच को सजीव करेंगी. लोकनृत्य के चार दलों की प्रस्तुतियां प्रदेश के लोक कला के संपन्न विरासत का प्रतीक बनेंगी. रविशंकर म्यूजिकल फाउंडेशन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. जौनपुर के फौजदार सिंह बुंदेलखंड के शौर्य और आदर्श का प्रतीक आल्हा सुनाएंगे. लखनऊ के अजीत पांडे भोजपुरी की मिठास को स्वर देंगे.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़कीं कंगना, सुनाई खरी-खोटी

उत्तर प्रदेश में ही उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा रहा था. यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस सरकार के स्तर पर मनाने का काम शुरू किया. इस बार 24 से 26 जनवरी तक यह समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा.
-नीलकंठ तिवारी, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details