लखनऊ: गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों को भेजा गया जेल
गरीब परिवार के 16 बच्चों को मजदूरी कराने के लिए कर्नाटक ले जा रहे तीन तस्करों रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
लखनऊ: पूर्वांचल जिलों से गरीब परिवारों के 16 नाबालिग बच्चों को काम के लिए कर्नाटक ले जा रहे तीन तस्करों को रेलवे न्यायालय ने गुरुवार को जेल भेज दिया. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम ब्रांच ने मंगलवार स्पेशल ट्रेनों से 16 नाबालिगों को बरामद किया गया था. बरामद किए गए बच्चों की उम्र 12 से 15 साल तक बताई जा रही है. बच्चों ने ही अधिकारियों को बताया था कि तीनों तस्कर उन्हें काम कराने के नाम पर कर्नाटक के सोलापुर लेकर जा रहे थे.
55 सौ रुपए देने की कही थी बात
स्पेशल ट्रेन नंबर 01804 से एक गिरोह 16 बच्चों को ले जा रहा था. बच्चों को जूस निकालने के काम के लिए कर्नाटक के सोलापुर ले जाया जा रहा था. बच्चों को हर मैंने 5500 रुपए देने की बात कही गई थी. इस दौरान ट्रेन नंबर 01804 लखनऊ जंक्शन से जैसे ही चलने को तैयार हुई रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम ब्रांच ने ट्रेन पर छापा मारकर मौके से श्रावस्ती सोनवा निवासी रफी अहमद, बलरामपुर गगरहवा अब्दुल वाहिद और श्रावस्ती भंगहा बाजार के अनवर अहमद को गिरफ्तार किया गया था. जबकि, तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए 16 बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सौंप दिया गया था. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.