उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करेंगे हजारों भाजपा कार्यकर्ता, टीबी मरीजों को लेंगे गोद - प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है. जिसमें शनिवार से शुरुआत होगी. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. 17 को पूरे उत्तर प्रदेश में रक्तदान का कार्यक्रम किया जायेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 6:18 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है. जिसमें शनिवार से शुरुआत होगी. सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे और यही नहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि इस दौरान टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनका इलाज का पूरा खर्चा उठाएंगे.

बीजेपी नेता गोविंद नारायण शुक्ला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. 17 को पूरे उत्तर प्रदेश में रक्तदान का कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम 285 जगहों पर किया जाएगा. 28200 यूनिट ब्लड डोनेट होने की संभावना है. निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण 18 सितंबर को अयोजित किया जाएगा. 30 सितंबर को टीबी मुक्त राष्ट्र का अभियान चलाया जायेगा. सभी सांसद एक मरीज को गोद लेने का काम करेंगे. एक वर्ष के लिए जन प्रतिनिधि गोद लेंगे. रक्तदान शिविर में सांसद और विधायक जायेंगे. संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता और पीएम मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी. ये प्रदर्शनी अलग-अलग जिलों में लगाई जायेगी. इसका नाम नमो प्रदर्शनी रखा गया है. अनूप गुप्ता ने बताया कि सेवा पखवाड़े में 20 सितंबर को सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस स्वच्छता अभियान में विधायक, मेयर और पार्षद भी शामिल होंगे. 21 को भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. अमृत सरोवरों पर श्रम दान करेंगे. 23 सितंबर को आत्मनिर्भर भारत के तहत सभी जनपदों में एक जिला एक उत्पाद (odop) की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और बीजेपी के कार्यकर्ता इसको खरीदेंगे.

यह भी पढ़ें : बेरोजगारी को लेकर चिंतित है देश तो यूपी सरकार को मदरसों की चिंता: मायावती

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल का जन्मदिन हर बूथ पर मनाया जायेगा. इसमें बूथ कमेटी के कार्यकर्ता मन की बात सुनेंगे और व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा. 26 सितंबर को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हर जनपद में किसी एक राज्य का चयन करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. 27 सितंबर को यूपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी को शुभकामना संदेश भेजेंगे. लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के पास जाकर मोदी के बारे में जानकारी देंगे और उनके अनुभव को जानने की कोशिश की जाएगी. 2 अक्टूबर को खादी के वस्त्रों को प्रोत्साहित करने का काम किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, स्थानीय निकायों के कामकाज पोल खुली

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details