उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: राजधानी पहुंचे हजारों दिहाड़ी मजदूर, गंतव्य के लिए देर रात तक तलाशते रहे साधन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच रोजगार की तलाश में अपना राज्य छोड़कर पड़ोसी राज्य में काम करने गए मजदूर अब वापस घर लौट रहे हैं. इसके कारण लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैण्ड पर मजदूरों की भारी भीड़ थी, जो घर पहुंचने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.

etv bharat
बस स्टैण्ड पर एकत्रित मजदूर.

By

Published : Mar 29, 2020, 8:34 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. दिल्ली में रोजगार की तलाश में यूपी और बिहार से गए लाखों मजदूर अब काम बंद होने के चलते घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर शनिवार को हजारों दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ पहुंची, जो अपने गंतव्य तक जाने के लिए साधन की तलाश में बस अड्डे पर उम्मीद लगाए बैठे थे.

बस स्टैण्ड पर पहुंचे मजदूर
दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर हजारों दिहाड़ी मजदूर शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. वहीं लखनऊ से अपने जनपद की ओर जाने के लिए हजारों मजदूर कैसरबाग बस स्टेशन पर सरकारी बसों का इंतजार करते नजर आये. देर शाम होते मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ गई. वहीं भूख और प्यास से भी लोग परेशान नजर आये. इस दौरान कैसरबाग में फंसे मजदूरों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कैसरबाग बस स्टेशन का जायजा लेते हुए मजदूरों को जल्द बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें -यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61

गौरतलब है कि यूपी के मजदूरों की मदद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बसों का इंतजाम किया है, जो अलग-अलग जनपद से चलकर अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. मजदूरों की संख्या ज्यादा होने के कारण बहुत से मजदूर बस सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और पैदल ही सफर तय करने को मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details