लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. दिल्ली में रोजगार की तलाश में यूपी और बिहार से गए लाखों मजदूर अब काम बंद होने के चलते घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर शनिवार को हजारों दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ पहुंची, जो अपने गंतव्य तक जाने के लिए साधन की तलाश में बस अड्डे पर उम्मीद लगाए बैठे थे.
बस स्टैण्ड पर पहुंचे मजदूर
दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर हजारों दिहाड़ी मजदूर शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. वहीं लखनऊ से अपने जनपद की ओर जाने के लिए हजारों मजदूर कैसरबाग बस स्टेशन पर सरकारी बसों का इंतजार करते नजर आये. देर शाम होते मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ गई. वहीं भूख और प्यास से भी लोग परेशान नजर आये. इस दौरान कैसरबाग में फंसे मजदूरों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कैसरबाग बस स्टेशन का जायजा लेते हुए मजदूरों को जल्द बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.