लखनऊ:यूपी में विदेश जाने वालों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. इनके लिए जिलों स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. इसके बाद सबसे पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया था. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण भी 75 जनपदों में शुरू है. जून में लोगों को एक करोड़ वैक्सीन की डोज दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें 15 जून तक 55 लाख डोज लोगों को दी जा चुकी है. प्रदेश में अब तक अब तक कुल 2 करोड़ 38 लाख, 29 हजार 486 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.
विदेश जाने वाले स्पेशल बूथ पर जाकर करा सकते हैं कोविड वैक्सीनेशन - लखनऊ समाचार
यूपी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. विदेश जाने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. वहीं, जून महीने के शुरूआती दिनों में प्रदेश वासियों को कोरोना वैक्सीन की 55 लाख डोज लगाई जा चुकी है.
इसके बाद जुलाई से तीन माह तक हर माह वैक्सीन की तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. आउटसोर्स पर कर्मी तैनात होंगे. हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से ट्रायल चलेगा. सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.
तीन दिन पहले टीम करेगी जागरूक
कोवि़ वैक्सीनेशन के महाभियान की गाइडलाइन जनपदों में भेज दी गई. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्यौरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. जिसमें तीन दिन पहले शिक्षक, ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा वर्कर आदि लोगों का मोबिलाईजेशन ग्रुप लोगों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. इसके लिए 17 जून से जागरूकता प्रसार अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके बाद 21 जून से ट्रायल शुरू किया जाएगा, जो कि 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. मंगलवार को प्रदेश में लोगों को 4 लाख 51 हजार वैक्सीन की डोज लगाई गई.
पढ़ें-दिल्ली हिंसाः हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पुलिस