लखनऊ :योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया.
शहर से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इसे दूर करने को लेकर रोडमैप भी तय किया गया. यातायात की समस्या को दूर करने को लेकर 6 मई से अभियान चलाकर काम करने की योजना बनाई गई. इसके अलावा लखनऊ स्मार्ट सिटी (Lucknow Smart City) के कामकाज को तेजी से करने की बात कही.
बैठक में महिला सुरक्षा व लखनऊ में अवैध निर्माण सहित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आप सब जानते है कि सीएम योगी ने मंडल स्तर पर समीक्षा करने के लिए कहा है.