उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में 6 मई से ट्रैफिक समस्या होगी दूर : मंत्री सुरेश खन्ना - लखनऊ स्मार्ट सिटी

योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.

मंत्री सुरेश खन्ना
मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Apr 30, 2022, 10:31 PM IST

लखनऊ :योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया.

शहर से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इसे दूर करने को लेकर रोडमैप भी तय किया गया. यातायात की समस्या को दूर करने को लेकर 6 मई से अभियान चलाकर काम करने की योजना बनाई गई. इसके अलावा लखनऊ स्मार्ट सिटी (Lucknow Smart City) के कामकाज को तेजी से करने की बात कही.

बैठक में महिला सुरक्षा व लखनऊ में अवैध निर्माण सहित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आप सब जानते है कि सीएम योगी ने मंडल स्तर पर समीक्षा करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें-राम के पास धनुष, कृष्ण के पास चक्र था, हमारे बाबा के पास बुलडोजर: साक्षी महाराज

मंत्री ने आगे कहा, 'मैं ये कह सकता हूं लखनऊ की कानून व्यवस्था अच्छी है. दो-तीन विषय बहुत जरूरी हैं. लखनऊ में आवागमन ऐसा है जहां आम आदमी को दिक्कत होती है. 6 मई से इस पर काम किया जाएगा. ट्रैफिक समस्या को लेकर काम करना है. सड़कों पर कोई भी सामान न रखें जिससे आवागमन सुलभ हो. स्मार्ट सिटी के जो काम चल रहे हैं उनको 15 मई तक पूरा कर लिया जाए. 88 हजार से ज्यादा टेबलेट हम बांट चुके हैं और 649 लोगों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फायदा हुआ है. 90 प्रतिशत से अधिक 15-17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हो चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details