लखनऊ : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार शाम करीब 5.20 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे. इसके बाद शिक्षण-प्रशिक्षण निदेशालय भी पहुंचे. डिप्टी सीएम के अचानक पहुंचने से कार्यालय में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने सबसे पहले सीएमओ दफ्तर के भूतल पर स्थित कार्यालय में जीने के नीचे फाइलों के ढेर लगा देखा. फाइलों व कम्प्यूटर के पीछे धूल की मोटी परत जमी थी. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल से व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
चेक किए रजिस्टर :डिप्टी सीएम ने इसके बाद अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. सीएमओ ने बताया कि 12 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व डिप्टी सीएमओ तैनात हैं. इसके उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी का रजिस्टर चेक किया. इसमें 84 कर्मचारियों के नाम दर्ज मिले. जिसके बाद एक-एक कर कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली. 12 कर्मचारियों के नाम के आगे हाजिरी नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें : यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेंगी 294 किस्म की मुफ्त दवाएं