लखनऊ : यूपी में डग्गेमारी पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके बाद अधिकारी सड़कों पर उतरे और डग्गामार बसों पर कार्रवाई शुरू की. जब इन बसों पर कार्रवाई शुरू हुई तो डग्गामार बस संचालक सकते में आ गए. तमाम संचालकों ने अपनी बसें सड़क पर उतारने के बजाय घरों में ही खड़ी करना मुनासिब समझा. तमाम डग्गामार बस संचालकों ने जब सड़क पर उतरने की हिम्मत जुटाई तो अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया या फिर बस सीज ही कर दी. डग्गेमार वाहनों पर परिवहन विभाग और निगम के अधिकारियों का चाबुक चला तो रोडवेज बसों में यात्रियों के बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
रोडवेज बसों में बढ़ने लगे यात्री डग्गामार वाहनों पर परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. यही वजह है कि सड़कों पर डग्गामार वाहनों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम हो गई है. इसका फायदा अब सीधे रोडवेज बसों को मिल रहा है. पहले जहां बस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम होती थी और बसों को भी यात्रियों के अभाव में निरस्त करना पड़ता था. अब इसके उलट हो रहा है. यात्रियों की संख्या ज्यादा हो रही है और बस स्टेशन पर बसों की कमी होने लगी है.
यह भी पढ़ें-MP सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कहाः शहर में छिपकर रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी
रविवार को कैसरबाग बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस पकड़ने पहुंचे. रोडवेज प्रबंधन ने बसों की तैयारी तो कर रखी थी लेकिन अंदाजा नहीं था कि इतनी ज्यादा संख्या में सवारियां बस स्टेशन पहुंचेंगी. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और उतरौला के साथ ही श्रावस्ती के लिए बड़ी तादाद में यात्री कैसरबाग बस स्टेशन पर बस पकड़ने पहुंचे. अब तक यही यात्री डग्गामार बस से भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाते थे. अब जब डग्गामार वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है तो ऐसे में अब बस स्टेशनों पर रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों की तादाद में इजाफा हो रहा है.
भेजी गईं अतिरिक्त बसें :रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि कई रूटों पर रविवार को अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को उनके घरों के लिए भेजा गया. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, उतरौला के लिए दो दर्जन अतिरिक्त बसें संचालित कराई गईं. अधिकारियों का कहना है कि डग्गामार बसों का संचालन काफी कम हो जाने से रोडवेज को फायदा हो रहा है. यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा ईद का त्यौहार है. ऐसे में इस रूट पर और भी ज्यादा यात्री रवाना हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप