लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम थाना अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस बनकर टप्पेबाजी करने का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवक ने दो कबाड़ी दुकानदारों से टप्पेबाजी की. वहीं दुकानदार के पीछा करने पर युवक बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
युवक ने पुलिस बनकर की कबाड़ी दुकानदारों से टप्पेबाजी, बाइक छोड़कर हुआ फरार - बाइक छोड़कर फरार
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पल्सर गाड़ी पर सवार युवक ने पहले तिवारीपुर में कबाड़ी दुकानदार शफीक से 13000 रुपये की ठगी की. युवक की बाइक बरामद कर ली गई है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पल्सर गाड़ी पर सवार युवक पहले तिवारीपुर में कबाड़ी दुकानदार शफीक के यहां पहुंचा. युवक ने अपने आप को पुलिस बताकर 13000 रुपये की ठगी की. घटना को अंजाम देने के बाद युवक सैरपुर थाना अंतर्गत दूध मंडी के सामने स्थित दुकानदार शकील के यहां पहुंचा. जहां उसने पुलिस बताकर 2400 रुपए की मांग की. जिसके बाद शकील ने बाइक सवार युवक से तैनाती को लेकर पूछा तो गोलमोल जवाब देने लगा. जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगा. दुकानदार के पीछा करने पर आरोपी युवक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि पल्सर बाइक UP32 MB 7850 को बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में दस हजार पसमांदा मुसलमानों को जोड़ेगी भाजपा
सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी ने बताया कि टप्पेबाजी करने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. ठगी के शिकार दोनों कबाड़ी से तहरीर लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप