उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा नेताओं के अपराधों से तीन साल में पार्टी की खूब हुई किरकिरी, आला कमान बेहाल - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं ने पिछले करीब तीन साल में पार्टी को खूब खतरे में डाला है. बलात्कार के मामले में दोषी पाए गए कुलदीप सिंह सेंगर हों या फिर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा, जिसकी थार जीप से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी.

भाजपा नेताओं
भाजपा नेताओं

By

Published : Aug 9, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:25 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं ने पिछले करीब तीन साल में पार्टी को खूब खतरे में डाला है. बलात्कार के मामले में दोषी पाए गए कुलदीप सिंह सेंगर हों या फिर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा, जिसकी थार जीप से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी. अब श्रीकांत त्यागी का भी नाम सामने आ गया है. भले ही भाजपा त्यागी को खुद से अलग कर रही हो, लेकिन यह साबित हो रहा है कि श्रीकांत त्यागी कभी न कभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा जरूर रहा है. इसके साथ ही मंत्री राकेश सचान अवैध असलहा के मामले में दोषी पाये गए हैं. अब अपराधों में लिप्त नेताओं की निशानदेही की जा रही है.


भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव में युवती के बलात्कार का दोष सिद्ध हुआ था. बाद में पुलिस कस्टडी में युवती के पिता की मौत हो गई थी. इस मामले में भाजपा की जमकर किरकिरी हुई थी. साल 2021 में लखीमपुर के निघासन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र की थार जीप से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद में विपक्ष और मीडिया के निशाने पर भाजपा आ गई थी. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निघासन कूचकर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उनको रोक दिया गया था. अब श्रीकांत त्यागी के बारे में पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बयान जारी करके कहा गया था कि उसका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. मगर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ श्रीकांत त्यागी की अनेक तस्वीरें वायरल हुई हैं. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी को इस पूरे मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है. यह बात अलग है कि भाजपा ने कड़ी कार्रवाई करके एक संदेश जरूर दे दिया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्त


यह भी पढ़ें : ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट, यूपी ATS तैनात

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे जो भी मामले आए हैं पार्टी के अनुशासनात्मक समिति ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है. इसके अलावा हमारी सरकार में कानून भी अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रहा है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जा रहा है. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोल चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा कर गुंडागर्दी करने वालों की निशानदेही जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details