लखनऊ : गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित वन स्टॉप सेंटर तथा लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में कैंटीन, चिकित्सा व्यवस्था, कौशल विकास योजना तथा वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद वह लोक बंधु हॉस्पिटल पहुंचीं. जहां पर उन्होंने महिला व बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र बंद मिला. जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी अधिकारी से उन्होंने सेंटर बंद होने के बारे में पूछताछ की तो अधिकारी ने बताया कि करोना काल से ही सेंटर बंद है. अब यह सेंटर दोबारा खोला जाएगा. वहीं वन स्टॉप सेंटर में आईं महिलाओं के लिए संचालित कैंटीन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी. कैंटीन में साफ-सफाई मानक के अनुसार होने से महिला आयोग की अध्यक्ष ने संतोष जाहिर किया.
निरीक्षण करने पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष काफी देर तक लोकबंधु हॉस्पिटल में टहलती रहीं. उन्हें रिसीव करने चिकित्साधिकारी नहीं पहुंचे. जिसको लेकर आयोग की अध्यक्ष नाराज दिखीं. चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद सभी वार्डों का निरीक्षण कराया.
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने लोकबंधु हॉस्पिटल में चल रहे महिला वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों से भी हॉस्पिटल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. महिलाओं से बातचीत करने पर महिलाओं ने उन्हें बताया कि हॉस्पिटल में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. समय पर डाॅक्टर आते हैं खाने की भी व्यवस्था ठीक-ठाक है.