लखनऊ : गुडंबा थाना अंतर्गत मंगलवार को स्कॉर्पियो क्लब के मालिक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को पिकनिक स्पॉट रोड से पकड़ा है. पुलिस ने 20 जून को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को जेल भेजा दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सुरेश यादव पर स्कॉर्पियो क्लब के मालिक से रंगदारी और धोखाधड़ी करने का आरोप है. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. सुरेश पर लोगों से चंदा के नाम पर पैसे लेने और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. जिसको लेकर स्कॉर्पियो क्लब के मालिक ने शिकायत की थी.
स्कॉर्पियो क्लब के मालिक से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - गुडंबा थाना प्रभारी
गुडंबा थाना अंतर्गत मंगलवार को स्कॉर्पियो क्लब के मालिक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेश यादव के अन्य साथियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें : कन्हैयालाल हत्याकांड में दोपहर 2 बजे NIA कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी, पढ़ें बड़ी ख़बरें
गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि स्कॉर्पियो क्लब के मालिक से सुरेश यादव और अन्य साथियों ने रंगदारी और धोखाधड़ी कर पैसे वसूले हैं. आरोपी सुरेश यादव के अन्य साथियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. वहीं मंगलवार को सुरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप