लखनऊ:यूपी एटीएस के अधिकारियों के मुताबिकउत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम बम बनाने के लिए 70 पेज बुकलेट को पढ़ रहा था. यह बुकलेट जैश ए मोहम्मद ने नदीम को ऑनलाइन भेजी थी. Explosive Course Fidae Force नाम से बुकलेट में बम बनाने के सभी तरीकों की जानकारी दी गयी है.
उर्दू-अंग्रेजी में है बम बनाने की किताब: उर्द व अंग्रेजी में लिखी 70 पेज की बुकलेट Explosive Course Fidae Force में हर तरह के बम बनाने की विधि लिखी हुई है. फिदायीन के दौरान कौन सा बम सबसे अधिक असरदार होगा. ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए कैसे बम बनाये ये तमाम जानकारी बुकलेट में लिखी हुई है. नदीम इस बुकलेट को ही पढ़ रहा था. जिससे वह एक आत्मघाती बम बना कर यूपी में धमाका कर सके.
बुकलेट में हर तरह के बम बनाने की लिखी है विधि:जैश के आकाओं ने नदीम से एक्सप्लोसिव कोर्स फिदायीन फोर्स बुकलेट को पढ़ कर ही बम बनाने का आदेश दिया था. क्योंकि कौन सी सामग्री व कैमिकल कितना प्रयोग करना है इस बुकलेट लिखा हुआ है. यही नही इतनी आसान भाषा में बम बनाने की विधि लिखी गयी है कि कोई भी इसे पढ़ कर खतरनाक बम बना सकता है.
यूपी एटीएस ने किया था गिरफ्तार: शुक्रवार को सहारनपुर के गंगोह से नदीम को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. नदीम जैश-ए-मुहम्मद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सीधे संपर्क में था और यूपी में एक बड़ा फिदायीन हमला करने की तैयारी में था. नदीम ने बताया था कि वह 2018 से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादियों से WhatsApp, Telegram, IMO, Facebook Massenger, Club House से संपर्क में था. इन आतंकवादियों से उसने Virtual Number बनाने की ट्रेनिंग दी थी. मुहम्मद नदीम द्वारा इन आतंकवादियों को लगभग 30 से अधिक Virtual Number, Virtual Social Media IDs बनाकर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 4 और शव मिले
यूपी एटीएस के अधिकारियों को पूछताछ में मुहम्मद नदीम ने बताया गया कि उसे अफगानिस्तान व पकिस्तान में सक्रिय JeM व TTP के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीज़ा लेकर पाकिस्तान जाता और वहां पर जैश-ए-मुहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग लेता, साथ ही वह मिस्र देश के माध्यम से सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था.
पुलिस ऑफिस उड़ाने की फिराक में था आतंकी: पाकिस्तान में रहने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्ला ने मुहम्मद नदीम को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए Explosive Course Fidae Force की बुकलेट सोशल मीडिया के जरिये दी थी. जिसको मुहम्मद नदीम ने पढ़ा और बम बनाने सामग्री को इकठ्ठा करने की फिराक में था जिससे वह किसी सरकारी भवन व पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला कर सके .पूछताछ में मुहम्मद नदीम ने बताया पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद (JeM ) के आतंकी ने उसको नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप