लखनऊ: रविवार को शहर में गोमती नगर के सिटी मांटेसरी स्कूल में तेलुगू नववर्ष युगाडी वेदुकालु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने तेलुगु नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस आयोजन में लखनऊ के सभी कन्नड़ एवं तेलुगू परिवारों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एमबीएस रामा रेड्डी ने बताया कि तेलुगू संस्कृति को उत्तर प्रदेश में देखना वाकई काबिले तारीफ है. वहीं तेलुगू एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर संजीव नायक ने कहा कि युगाडी त्यौहार हमारी संस्कृति का प्रमुख त्यौहार है. इस दिन से तेलुगूवासियों का नया वर्ष शुरू होता है, इसलिए यह त्यौहार बेहद खास है.
लखनऊ: युगाडी वेदुकालु में तेलंगाना से आये कलाकारों ने दी प्रस्तुति - yugadi program in lucknow
तेलुगू एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में गोमती नगर के सिटी मांटेसरी स्कूल के ऑडिटोरियम में तेलुगू नववर्ष युगाडी वेदुकालु का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तेलंगाना से आए कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.
इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए तेलंगाना से कई कलाकार आए थे. इन कलाकारों के साथ आई डॉ. स्वरूपा रानी ने बताया कि हम सभी वारंगल से उत्तर प्रदेश में अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करने आए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ में कुचिपुड़ी समेत आंध्र के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाने का प्रयास किया गया है. वरिष्ठ पत्रकार विक्रम राव ने तेलुगू संस्कृति की उच्च परंपराओं की सराहना करते हुए इसके संरक्षण को लेकर तेलुगु एसोसिएशन की भूमिका के बारे में भी बताया.