लखनऊ:रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. अगले महीने से तेजस का संचालन शुरू होगा जिसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से समयसारिणी जारी कर दी गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस चार मई से 18 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार के अलावा बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. यह गाड़ी 22 जुलाई से पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को पूर्ववत संचालित होगी.
यह भी पढ़ें-आर्थिक तंगी के कारण बाप ने 2 बच्चों को कुएं में फेंका
आरपीएफ ने दो को पकड़ा :रेलवे सुरक्षा बल ने लखनऊ स्थित कबाड़ी की दुकान से दो व्यक्तियों को एक रेलवे के वाटर प्यूरीफायर के साथ गिरफ्तार कर रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है. 18 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ जंक्शन के बल सदस्यों को 12534 ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला. यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मैलानी के बल सदस्यों को रेलवे स्टेशन मैलानी के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक मोबाइल लावारिस मिला. यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसके सुपुर्द किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप