उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बाग में आम उठाने जा रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत - एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार

जधानी के दुबग्गा भमरौली गांव (Dubagga Bhamrauli Village) में शुक्रवार के तड़के कल्लू उर्फ नीरज (13) साइकल से घर का सामान खरीदने दुकान जा रहा था. तभी गांव के बाहर बाग में आम पड़ा देख उठाने लगा. बाग के चारों तरफ लगे तारों में करंट आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर चिपक गया.

etv bharat
परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊ:राजधानी के दुबग्गा भमरौली गांव (Dubagga Bhamrauli Village) में शुक्रवार के तड़के कल्लू उर्फ नीरज (13) साइकल से घर का सामान खरीदने दुकान जा रहा था. तभी गांव के बाहर बाग में आम पड़ा देख उठाने लगा. बाग के चारों तरफ लगे तारों में करंट आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर चिपक गया. घटना की जानकारी पर परिजनों ने बिजली विभाग को सूचना दी. आरोप है करीब आधे घंटे तक कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया, तब तक किशोर की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने शव को भुहर रेलवे ओवर ब्रिज पर रख रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर जाम को खुलवाया.

पुलिस के अनुसार मृतक कल्लू उर्फ नीरज सुबह घर के लिए गांव में ही दुकान पर कुछ समान खरीदने गया था. वहीं, गांव के बाहर गुडडू राजा (रजनीकांत दीक्षित )की सड़क किनारे आम की बाग है, जिसने चारों तरफ पशुओं के आने -जाने को रोकने के लिए कटीले तार लगा रखा है. बाग के ऊपर से ही 11 हजार बिजली के तार निकले है. गुरुवार हुई बारिश के कारण बाग में पानी भरा था. इससे तारों ने करंट उतर आया और आम उठाते समय कल्लू उर्फ नीरज तारों में चिपक गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिवारीजन दुबग्गा उपकेंद्र सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंः'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं', पिता, चाचा, पुलिस, मुखिया और....

तीन किलोमीटर लगे लंबे जाम में आने- जाने वाले राहगीर करीब एक घंटे तक फंसे रहे. इस बीच मरीज को ले जा रही एंबुलेंस फंस गई, जिसे पुलिस ने आनन -फानन में किसी तरह निकलवाया.
मृतक के पिता की मौत 9 साल पहले हो चुकी है. मृतक सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था. इस मामले में एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार (ACP Kakori Ashutosh Kumar) के बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजन मान गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेटकर अनिल प्रकाश सिंह ने बताया मृतक की मां कांति की तहरीर पर बिजली विभाग के जेई और लाइन मैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details