लखनऊ : राजधानी के निगोहां टिकरा गांव में रहने वाले टैक्सी चालक पर मानसिक विक्षिप्त किशोरी से दुष्कर्म (rape of a teenager) का आरोप लगा है. आरोप है कि सोमवार की शाम आरोपी चालक किशोरी को लिफ्ट के बहाने टैक्सी में बिठाकर ले गया. जिसके बाद घर ले जाकर दुष्कर्म किया. किशोरी की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी चालक भाग निकला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित किशोरी को थाने लेकर गयी, जहां उसने आपबीती बताई. पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी तलाश में जुट गयी है.
पुलिस के मुताबिक, नगराम के एक गांव के रहने वाले किसान की 15 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है. सोमवार को घर पर बिना कुछ बताए किशोरी मोहनलालगंज चली गयी थी, जहां देर शाम चालक भइया लाल यादव उसे घर छोड़ने की बात कहकर टैक्सी में बिठाकर अपने साथ निगोहां के टिकरा गांव स्थित घर लेकर चला आया. आरोपी चालक ने पत्नी की गैरमौजूदगी में किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी चालक मौके से भाग निकला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को परिवार के सुपुर्द कर दिया है.