उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

15 साल से आम लोगों के लिए पार्क नहीं खोल रहा था ताज होटल, सोमवार से खुलेगा - LDA VC

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ताज होटल को 15 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए दी गई थी. इस जमीन को ताज होटल को विकसित करना था. जिससे आम लोग भी यहां आ जा सकें.

एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी
एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी

By

Published : May 19, 2022, 6:28 PM IST

लखनऊ: पिछले करीब 15 साल से 15 एकड़ जमीन ताज होटल ने एलडीए से ग्रीन बेल्ट विकसित करने के नाम पर ली थी. शर्त यह थी कि इस जमीन पर आम लोग आ जा सकेंगे. वह इस पार्क में टहल सकेंगे, लेकिन इस पार्क को ताज होटल ने अपनी मिल्कियत मान लिया था. यहां होटल के गार्ड किसी आम आदमी को नहीं आने जाने देते थे, लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने होटल से यह जमीन वापस ले ली है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि सोमवार से आम लोग इस पार्क में आ सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर नए सिरे से विकास किया जाएगा. 15 अगस्त तक नए नाम से इस पार को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ताज होटल को 15 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए दी गई थी. इस जमीन को ताज होटल को विकसित करना था. जिससे आम लोग भी यहां आ जा सकें. ताज होटल को इस जमीन के एवज में हर साल सरकार को एक हजार कमरे निशुल्क देने थे. आम लोगों के लिए पार्क और निशुल्क कमरे देने की शर्त ताज होटल ने पूरी नहीं की थी. इसके साथ ही उनकी लीज की अवधि भी समाप्त हो गई थी. अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अब कोई औचित्य नहीं बनता था कि यह जमीन होटल ताज के पास आगे भी बनी रहे. इसलिए जमीन को वापस ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें : आठ गुना बढ़ी फीस तो फिटनेस कराने एक तिहाई वाहन भी नहीं आ रहे

एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से इस पार्क को हम लोगों के लिए खोल देंगे. यह अभी घूमने लायक है, लेकिन और विकसित करने के लिए इसका सर्वे किया जाएगा. ड्रोन के जरिए भी सर्वे होगा. नए सिरे से डिजाइन तैयार करके बच्चों के लिए अलग प्लेइंग जोन बनाया जाएगा. जिसके बाद 15 अगस्त से नए सिरे से इस पार्क को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. गोमती नगर में अब लोहिया पार्क के साथ-साथ एक और पार्क लोगों को मिल सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details