लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात समूह ग के कर्मचारियों का ब्लॉक व पटल परिवर्तन 30 जून तक किया जाएगा. खास बात यह है कि संविदा कर्मचारियों के भी पटल में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना विजय किरन आनंद ने लिखित आदेश जारी किया है. जिसमें लिखा है कि मंडल, जिला, ब्लाक स्तरीय कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों व लेखा कार्मिकों जिनका एक ही पटल व ब्लाक पर 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो गया है, उनके परिवर्तन की कार्यवाही 30 जून तक पूरी कर ली जाए.
बेसिक में संविदा कर्मचारियों के भी बदले जाएंगे पटल, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जारी किए निर्देश - operation rejuvenation
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात समूह ग के कर्मचारियों का ब्लॉक व पटल परिवर्तन 30 जून तक किया जाएगा. इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों के भी पटल में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसमें निदेशालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, बेसिक शिक्षा परिषद, साक्षरता निदेशालय, मिड डे मील प्राधिकरण, राज्य शैक्षिक प्रबंधन, प्रशिक्षण संस्थान, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, मंडलीय शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य कार्यालयों में तैनात कर्मचारी शामिल हैं. फील्ड में तैनात कर्मचारियों का क्षेत्र परिवर्तन, कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों का ब्लॉक या पटल परिवर्तन हर तीन वर्ष में किया जाना अनिवार्य है. विभागाध्यक्ष-कार्यालयाध्यक्ष यह भी देखेंगे कि क्षेत्र या पटल परिवर्तन के बाद कर्मचारी का प्रभाव वहां न बना रहे.
ये भी पढ़ें : अपनी ही चुनौतियों से नहीं उबर पा रहे अखिलेश, कैसे लड़ेंगे 2024 का मुकाबला
यहां कार्यरत हैं संविदा कर्मचारी :समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्रदेश में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, शारदा, समर्थ, दीक्षा, मध्यान्ह भोजन जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं के क्रियान्वयन, अनुश्रवण के लिए अस्थाई रूप से आउटसोर्सिंग के जरिए कार्मिकों व लेखा कार्मिकों की संविदा पर भर्ती की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप