उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: विद्यालयों में स्वेटर वितरण की शुरुआत, छात्रों के खिले चेहरे - sweater distribution in luknow

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दियों के लिए ड्रेस वितरण की शुरुआत की गई है. वहीं स्वेटर पाने के बाद छात्र काफी खुश नजर आए.

sweater distribution in lucknow
विद्यालयों में स्वेटर वितरण

By

Published : Nov 6, 2020, 7:10 PM IST

लखनऊ:सर्दियों की शुरुआत होने के साथ जिले स्थित मलिहाबाद ब्लॉक के बेसिक विद्यालय मुजासा में सहायक शिक्षा निदेशक मंडल लखनऊ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए. इस दौरान स्वेटर पाने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे.

सर्दियों में बच्चों को किया जाता है स्वेटर वितरण
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. यूनिफॉर्म और स्वेटर सहित निशुल्क पाठ्य पुस्तक समय से विद्यालय पहुंचाई जा रही हैं. सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही विद्यालयों में गर्म ड्रेस पहुंचाने की शुरुआत कर दी गई है.

पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज में भी स्वेटर वितरण किया गया. अमानीगंज में विद्यालय द्वारा तैयार की गयी मासिक बाल पत्रिका देखकर सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी खुश दिखे. वहीं इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, एआरपी यादवेन्द्र पाडेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थियों में भी विद्यालय बंद होने के बावजूद शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा सहित अनेक माध्यम से शिक्षा से जोड़े रखा. इसी के चलते शिक्षण कार्य अनवरत चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details