लखनऊ। राजधानी के मदेयगंज थाना अंतर्गत त्रिवेणी नगर प्रथम में रहने वाले एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया. पुलिस ने पंखे से लटकते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस छात्र की आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र अनंत गुप्ता (26) मूलरूप से भदोही का रहने वाला था. वह मदेयगंज क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं मृतक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट का छात्र था. अनंत बीते दो दिन पहले अपने गांव से वापस लखनऊ आया था. जिसके बाद गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे छात्र ने प्रेमिका से वीडियो कॉलकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि छात्र अनंत गुप्ता व प्रेमिका के बीच अनबन हुई थी. जिसके बाद छात्र ने वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगा ली. जिसका स्क्रीनशॉट लेकर प्रेमिका ने मृतक अनंत गुप्ता के दोस्त को भेजा था. घटना की जानकारी के बाद छात्र अनंत के दोस्त मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.