लखनऊ: प्रसपा (लोहिया) के महासचिव बीनू शुक्ला को जान से मारने की धमकी के मामले में हुई लापरवाही को लेकर पुलिस के आलाधिकारी सख्त हैं. दक्षिण डीसीपी ने लापरवाही चौकी इंचार्ज दुबग्गा दिलशाद चौधरी का तबादला कर दिया. इसके साथ ही बुधवार को काकोरी पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. प्रसपा लोहिया नेता बीनू शुक्ला ने मंगलवार को दारोगा दिलशाद को लिखित पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन दारोगा दिलशाद ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला उर्फ बीनू के मुताबिक मंगलवार को उनके निजी नंबर पर एक विदेशी नंबर (4673929785) से कॉल आया था. इस कॉल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस कॉल में महज दो दिन में बीनू की हत्या का दावा किया गया था. पीड़ित बीनू ने दुबग्गा चौकी इंचार्ज दिलशाद चौधरी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
प्रसपा महासचिव को जान से मारने की धमकी का मामला, लापरवाह दारोगा का तबादला - चौकी इंचार्ज दुबग्गा दिलशाद चौधरी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के महासचिव बीनू शुक्ला को जान से मारने की धमकी के मामले में दक्षिण डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए लापरवाह चौकी इंचार्ज दुबग्गा दिलशाद चौधरी का तबादला कर दिया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी
पीड़ित बीनू का आरोप था कि दारोगा दिलशाद ने लापरवाही बरतते हुए कार्रवाई नहीं की. मामला गंभीर था तो बीनू ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी अवगत कराया. इसके बाद शिवपाल यादव ने दारोगा की हीलाहवाली को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने आलाधिकारियों से इसे लेकर बात की. इसके बाद बुधवार को डीसीपी दक्षिण ने दारोगा दिलशाद का दुबग्गा चौकी से तबादला कर दिया. उन्होंने काकोरी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन सिर्फ रविवार को
प्रसपा महासचिव बीनू ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी. इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह ने बताया कि बुधवार को बीनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था और इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि धमकी देने वाले शख्स को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.