उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ज्वेलरी की दुकान से गहने से भरा डिब्बा लेकर टप्पेबाज फरार - Stupebaaz blew away jewelery

राजधानी के गुडंबा थाना के अंतर्गत टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने ज्वेलरी की दुकान को अपना निशाना बनाया. थाने से कुछ कदम दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शाॅप से दो टप्पेबाज गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 6:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी के गुडंबा थाना के अंतर्गत टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने ज्वेलरी की दुकान को अपना निशाना बनाया. थाने से कुछ कदम दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शाॅप से दो टप्पेबाज गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए. घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे करीब बताई जा रही है. वहीं गुडंबा थाना प्रभारी टप्पेबाजी की घटना लगातार छिपाते रहे. मंगलवार की शाम पीड़ित दुकानदार ने शिकायत दर्ज की थी.


मालिक ने बताया कि सोमवार को करीब 12 बजे टप्पेबाज ज्वेलरी देखने के बहाने आए थे. उस दौरान जितेंद्र दुकान पर मौजूद नहीं थे, वहीं दुकान पर उनके पिता बैठे हुए थे. टप्पेबाज ने गहने देखने के लिये निकलवाये, जिसके बाद बातों में उलझाकर 40 ग्राम सोने से भरा गहना का डिब्बा लेकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

यह भी पढ़ें : कूड़ा कलेक्शन के बदले कैश मांगने पर होगी कार्रवाई, इन नंबरों पर करें शिकायत
गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो टालमटोल का रवैया सामने नजर आया. उनका कहना था कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details