उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अगर यूपी बोर्ड के नतीजों पर है कोई आपत्ति, 11 अगस्त तक यहां दर्ज करें शिकायत - up news in hindi

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए बुधवार को विशेष हेल्पलाइन शुरू की. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 11 अगस्त को शाम 6 बजे तक ईमेल के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

student may send email for objection over up board exams result
student may send email for objection over up board exams result

By

Published : Aug 5, 2021, 2:28 AM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किए जा चुके थे. बड़ी संख्या में विद्यार्थी इन नतीजों से संतुष्ट नहीं है. ऐसे छात्रों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को विशेष हेल्पलाइन की सुविधा शुरू की गई.

बोर्ड के मुताबिक ऐसे असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को आगामी 11 अगस्त की शाम 6 बजे तक ई-मेल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी. ई-मेल के साथ ही अभ्यर्थी दिए गए नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. छात्रों को प्रार्थना पत्र में नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम तथा अपना मोबाइल नम्बर लिखने के लिए बताया गया है. छात्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की हेल्प डेस्क पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं और वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते है. असंतुष्ट छात्र आगामी परीक्षा में अंक सुधार के लिए निःशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं.


यहां कर सकते हैं संपर्क-

1. क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज
ई-मेल :roprgresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन : 0532-2423265 , 09838510862
जिला: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झाँसी, बाँदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़


2. क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी
ई-मेल आईडी: rovnsresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर: 0542-2509990
जिला: सुलतानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र

ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

3. क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ
ई-मेल आईडी: romrtresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर : 0121-2660742
जिला: आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली

4. क्षेत्रीय कार्यालय , बरेली
ई-मेल आईडी: roblyresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर: 0581-2576494
जिला: मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, सम्भल, बरेली, बांदा, शाहजहांपुर, पीलीभीत

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल पूरे होने पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे पूजन

5. क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर
ई-मेल आईडी: rogkpresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर: 0551-2205271
जिला: बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर


6. मुख्य कार्यालय प्रयागराज
ई-मेल आईडी: mspresult2021helpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर: 0532-2622767

ABOUT THE AUTHOR

...view details