लखनऊः राजधानी स्थित बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल के कमरे में छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. छात्रा का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की सूचना स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि छात्रा को कॉलेज के प्रिंसिपल और वार्डन काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद बेटी ने यह कदम उठाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मूल रूप से नेपालगंज की रहने वाली है. वह लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अनम इदरीसी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा स्कूल परिसर में बने हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी. परिजनों ने बताया कि छात्रा बीते दो दिन पहले अपने गांव गई थी और उसके बाद गुरुवार को वापस स्कूल पहुंची. जिसके बाद देर रात हॉस्टल के कमरे में पंखे से छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. उन्होंने बताया कि कॉलेज की तरफ से हम लोगों को सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें : गोल्ड स्मगलर के लिए लखनऊ बना हब, जानिए तीन सालों में कितना पकड़ा गया सोना
संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला छात्रा का शव - शव मिलने के बाद हड़कंप
मृतका मूल रूप से नेपालगंज की रहने वाली है. वह लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अनम इदरीसी 12वीं कक्षा की छात्रा थी.
बीबीडी थाना
एसीपी अनूप कुमार ने बताया कि स्कूल के अंदर तीसरे फ्लोर पर छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से शव लटकने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं छात्रा की मौत के मामले में परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर प्रिंसिपल और वार्डन के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप