उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रैफिक सिपाहियों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : DGP - बिजनौर मामला

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने बिजनौर व उन्नाव की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा है कि "जनपद उन्नाव एवं बिजनौर में ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर गिरफ़्तार किया गया है.

ट्वीट
ट्वीट

By

Published : May 19, 2022, 9:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं तो दूसरी ओर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने वाले पुलिसकर्मियों को सड़कों पर गालियां खानी पड़ रही हैं. बीते दिनों राज्य के दो जिलों उन्नाव व बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को चालान काटने पर नेता व डॉक्टर ने बीच सड़क गालियां सुनाईं. हालांकि दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इस मामले में कार्यवाहक डीजीपी ने भी ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.


यूपी के कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने बिजनौर व उन्नाव की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा है कि "जनपद उन्नाव एवं बिजनौर में ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर गिरफ़्तार किया गया है. पुलिसकर्मियों के कर्तव्यपालन में बाधा पहुंचाकर दुर्व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

ट्वीट
उन्नाव में MLA के रिश्तेदार ने ट्रैफिक कर्मी को दी थी गाली : उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी, जो एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है. जिसकी फ़ोटो ड्यूटी पर तैनात सिपाही माधव ने खींच ली थी और रोकने की कोशिश की. इस पर गाड़ी में बैठे लोग आग बबूला हो गए और बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है? चालान कर मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं. नेता पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए. ट्रैफिक सिपाही कई नेताओं की कुर्सी के सामने खड़ा रहा. हालांकि वीडियो वायरल होने पर राजन मिश्रा, संदीप पांडेय व पंकज दीक्षित के खिलाफ धारा 143, 147, 332, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


बिजनौर में डॉक्टर ने दी ट्रैफिक सिपाही को गाली : उन्नाव की ही तरह बिजनौर जिले में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मोहित चौहान और दिनेश कुमार चांदपुर के रेलवे फाटक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टर संदीप चौधरी कार से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे. जब उसे सिपाहियों द्वारा गाड़ी रोकने को कहा गया तो उन्होंने बात पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. उसके बाद उसकी गाड़ी रोकी गई और उससे कहा गया कि सीट बेल्ट लगाएं नहीं तो चालान हो जाएगा. बात नहीं मानने पर डॉक्टर का चालान काट दिया गया तो वह भड़क गए. उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सरेआम अश्लील गालियां दीं. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो डॉक्टर संदीप चौधरी के खिलाफ चांदपुर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details