लखनऊ: राजधानी के एक व्यापारी को उसकी दुकान के सामने पेशाब कर रहे युवक को मना करना महंगा पड़ गया. जिसके बाद नशे में पेशाब करने वाले दबंग ने साथियों के साथ व्यापारी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ के यहियागंज में पंसारी की दुकान चलाने वाले रमेश यादव 18 जून को अपनी दुकान पर बैठे थे. पीड़ित रमेश ने बताया कि रात 10 बजे उन्हीं के पड़ोस में रहने वाला अजीत जायसवाल शराब के नशे में दुकान के सामने पेशाब करने लगा. दुकानदार रमेश ने इसका विरोध किया. आरोप है कि इस बात से नाराज होकर अजीत अपने साथियों मुन्ना जायसवाल, अनूप जायसवाल, आशीष जायसवाल, मोन्टी जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, धीरज जायसवाल व अरून जायसवाल के साथ लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुस आया. जिसके बाद पीड़ित रमेश व उनके बेटे पर हमला कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित के मुताबिक दबंगों ने उनकी दुकान का फर्नीचर भी तोड़ दिया.