लखनऊ: राजभवन लखनऊ के इतिहास में पहली बार किसी महापुरुष की प्रतिमा लगाए जाने का फैसला हुआ है. राज्यपाल राम नाईक के अनुसार राजभवन के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाई जाएगी.
राजभवन में लगेगी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति. राजभवन में महापुरुष की मूर्ती
- लखनऊ राजभवन के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की मूर्ती लगाए जाने का फैसला किया गया है.
- स्वामी विवेकानंद की यह मूर्ति मुंबई से लखनऊ लाई जाएगी.
- राजभवन के प्रांगण में लगने वाली यह मूर्ति 12.5 फीट ऊंची है.
- इस मूर्ति के लखनऊ आते ही राजभवन में एक चबूतरे पर मूर्ति को स्थापित किया जााएगा.
मूर्ती लगने को लेकर राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि इसके लगने से राजभवन की गरिमा और बढ़ेगी कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष की मूर्ति राजभवन में लगाई गई है. स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई जाएगी. मूर्ति के लखनऊ में आते ही राजभवन में चबूतरे पर इस मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. मुंबई में बनी यह मूर्ति एक ट्रक के माध्यम से लखनऊ राजभवन लाई जाएगी.
मैं पहले से ही सभी लोगों को राजभवन में विवेकानंद की मूर्ति लगाए जाने के अवसर पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं. जिस दिन यह मूर्ति लगाई जाएगी इसकी जानकारी आप सबको मिल जाएगी.
-रामनाईक, राज्यपाल, यूपी