उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव से पहले महाविद्यालय शिक्षक संघ के अधिवेशन में उठे शिक्षकों के मुद्दे - शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन

रविवार को महाविद्यालय संघ चुनाव (college union election) से पहले राजधानी के कालीचरण महाविद्यालय में शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन आयोजित किया गया. अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के तमाम महाविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक शामिल हुए.

कालीचरण महाविद्यालय में शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन
कालीचरण महाविद्यालय में शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन

By

Published : Sep 24, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:14 PM IST

लखनऊ : रविवार को महाविद्यालय संघ चुनाव (college union election) से पहले राजधानी के कालीचरण महाविद्यालय में शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन आयोजित किया गया. अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के तमाम महाविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव प्रोफेसर अरुण कुमार शामिल हुए.

रविवार को होने वाले महाविद्यालय संघ के चुनाव से पहले महाविद्यालयों के शिक्षकों व प्रोफेसरों के हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव प्रोफेसर अरुण कुमार ने महाविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, भत्ते में कटौती, शिक्षकों का सेवा विस्तार, अवकाश के मुद्दे को उठाया. इस दौरान अन्य शिक्षकों ने भी अपनी राय रखी. महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा से शिक्षकों की बेहतरी के लिए प्रयास करने की उम्मीद जताई. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा विश्वविद्यालय के शिक्षक हैं. हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह हमारा दर्द समझेंगे और हमारी समस्याओं का निराकरण करेंगे. शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी भेंट नहीं हो पाई है. हम पूर्व उप मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह हमारी मीटिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कराएं.

अधिवेशन के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

अधिवेशन में शामिल हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को उठाने के लिए शिक्षक संघ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. यह लोकतंत्र का रक्षक है. मैं शिक्षकों के दर्द को भलीभांति समझ सकता हूं, लेकिन पूरी मजबूती के साथ यह कह सकता हूं कि पिछली सरकारों की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शिक्षकों की बेहतरी के लिए मजबूत काम किए गए. पुरानी पेंशन की अपेक्षा नई पेंशन तो बेहतर मानते हैं नई पेंशन नीति के तहत यदि किसी शिक्षक की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी व मुआवजे का प्रावधान किया गया है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

शिक्षकों की केंद्रीय मंत्री से मिलने की बात को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए केंद्रीय मंत्री से शिक्षकों की भेंटकर आऊंगा. दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी भी देश के लिए शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण होता है. शिक्षक चाहे तो देश को उन्नति के शिखर पर ले जा सकता है. केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए केंद्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है. जिसको उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत तक प्रभावी बनाया गया है. हम लगातार शिक्षा के सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं. बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लागू करने के साथ शिक्षकों को सुविधा देने के लिए प्रयास लगातार जारी है. महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान का भुगतान हमारी सरकार में किया गया, हम लगातार शिक्षकों की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें : राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में रात में मिला करते थे सेवादार

कल होगा मतदान :उत्तर प्रदेश महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव से पहले अधिवेशन का आयोजन किया गया. कल चुनाव के संदर्भ में मतदान डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के शिक्षक मतदान कर संघ के पदाधिकारियों का चयन करेंगे. ‌

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, प्राकृतिक खेती करने वालों को अलग बाजार दिया जाएगा

Last Updated : Sep 26, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details