उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हारे हुए प्रत्याशियों से बोले स्वतंत्र देव, 'कर्तव्य पथ पर क्षणिक विश्राम हो सकता है विराम नहीं' - विधानसभा चुनाव 2022

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को एक संदेश जारी कर भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने पत्र में कहा कि कर्तव्य पथ पर क्षणिक विश्राम हो सकता है विराम नहीं.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Mar 20, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को एक संदेश जारी कर भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि समाज सेवा और राजनीतिक जीवन के कर्तव्य पथ पर क्षणिक विश्राम तो हो सकता है, मगर पूर्ण विराम नहीं.

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सरकार बनाने का जनता ने अवसर दिया है. उसमें उन सभी प्रत्याशियों का भी त्याग, तप और तपस्या शामिल है.


इसे भी पढ़ेंःहमारा लक्ष्य गरीबों का कल्याण करना तो सपा का लक्ष्य गुंडों का कल्याण : स्वतंत्र देव सिंह

स्वतंत्र देव सिंह ने हारे हुए मंत्री और विधायकों को लिखे अपने पत्र में कहा, 'जनता ने पुनः सरकार बनाने का अवसर जनता ने दिया है. इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय आपके तप, त्याग और परिश्रम को भी जाता है.

कुछ मतों से आप पीछे जरूर रह गए बीजेपी अपनी जीत में संपूर्णता दिखती है. यह हमारे संगठन का संस्कार है. जनसेवा में वह भी सही यह भी सही है. कर्तव्य पथ पर यह क्षणिक विराम हो सकता है विश्राम नहीं'.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आप पूर्व की तरह निष्ठा और समर्पण से जनता की सेवा में योगदान करेंगे. देश और प्रदेश की गौरव यात्रा योगदान के लिए अग्रसर रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंःविधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

भाजपा के इन प्रमुख प्रत्याशियों को करना पड़ा है हार का सामना

. संगीत सोम

. सुरेश राणा

. केशव मौर्य

. मोती सिंह

. धुन्नी सिंह

. सतीश द्विवेदी

. उपेंद्र तिवारी

. आनंद स्वरूप शुक्ल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details