लखनऊ: राजधानी में विकास प्राधिकरण पहली बार दिव्यांगों के लिए पार्क बनाने जा रहा है. इन थीम पार्कों में बच्चों के लिए आकर्षक सेंसर युक्त झूले, साउंड सिस्टम, ब्रेल लिपि, रबर फ्लोरिंग समेत अन्य सुविधाएं होंगी. इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को निशातगंज स्थित बचपन डे-केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस तक दिव्यांग थीम पार्कों को विकसित करन के निर्देश दिए.
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजकीय दिव्यांग स्कूलों में 7 दिव्यांग थीम पार्क विकसित किये जाने का निर्णय लिया है. इनके विकास के लिये क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से 197.00 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. पार्कोें में कराये जाने वाले कार्यों की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस तक एक से अधिक राजकीय दिव्यांग स्कूलों में थीम पार्क विकसित कर लिए जाएंगे.
टीचर और बच्चों से की बात:अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह ने बताया कि बचपन डे-केयर सेंटर में निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शिक्षिकों से संवाद किया. उन्होंने टीचरों से बात करके जाना कि दिव्यांग बच्चों के लिए क्या-क्या चीजें उपयोगी हैं और इसी के मुताबिक पार्कों में सुविधाएं देने के निर्देश दिए. इस बीच उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी बात की और मुस्कराकर उनके सवालों का जवाब भी दिया.