लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (BBAU) का डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र नई पहल करने जा रहा है. डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीएसीई) अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. इस कोचिंग में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए शीर्ष 100 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
इसमें 33 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इच्छुक विद्यार्थी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 25 जून 2022 से 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट अथवा इस लिंक www.bbau.ac.in/DACE.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
यह कर सकते हैं आवेदन : इस केंद्र के कॉर्डिनेटर प्रो. शशि कुमार ने बताया कि स्नातक कर चुके अनुसूचित जाति के विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. वह इस निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट और इंटरव्यू की भी तैयारी करवाई जाएगी.