लखनऊ: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े SC और OBC वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन सोमवार शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यार्थी सहायक शिक्षक भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण न दिए जाने से नाराज हैं. प्रशासन ने इनके प्रतिनिधिमंडल को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इनसे ये भी कहा गया कि अगर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बातचीत के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो इनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करायी जाएगी. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के इस आश्वासन के बाद अभ्यार्थियों का धरना समाप्त हुआ.
इस मामले को लेकर पूरे दिन गहमा गहमी रही. यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2 बजे का अल्टीमेटम का समय पूरा होने पर प्रदर्शन उग्र होने लगा. अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर लेकर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगायी थी. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया गया था. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया.