उत्तर प्रदेश स्पेशल सेफ्टी फोर्स करेगी कोर्ट और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा - लखनऊ खबर
यूपी में कोर्ट परिसर और सार्वजनिक महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की जाएगी. दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके बाद कोर्ट परिसर, बैंक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्पेशल सेफ्टी फोर्स को दी जाएगी.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कोर्ट परिसर, बैंक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्पेशल सेफ्टी फोर्स को दी जाएगी. इसमें इन स्थानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश स्पेशल सेफ्टी फोर्स (यूपीएसएसएफ) का गठन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश स्पेशल सेफ्टी फोर्स पीएसी की 5 बटालियन से गठित होगी. इस फोर्स को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा. वहीं इसे खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. फोर्स में तैनात जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए खास तरह से ट्रेंड किया जाएगा.
दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके बाद पुलिस विभाग लगातार कोर्ट परिसर, सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुटा था. हालांकि पहले ही स्पेशल सेफ्टी फोर्स के गठन को लेकर चर्चा हो रही थी. अब उत्तर प्रदेश स्पेशल सेफ्टी फोर्स के गठन को लेकर पुलिस विभाग में तैयारियां भी तेज हो गई हैं और जल्द ही स्पेशल सेफ्टी फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके बाद जवानों को उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती दी जाएगी.