लखनऊ : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'स्वतंत्रता सप्ताह' व 'हर घर तिरंगा' अभियान के आयोजन के सम्बंध में कार्यकारी समिति की बैठक की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश दिए. सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को 'स्वतंत्रता सप्ताह' के रूप में आयोजित किया जाना है. यह विशेष अवसर है. इसके अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' का विशेष आयोजन किया जाए. इसमें हर प्रदेशवासी को सहभाग करना चाहिए. अमीर-गरीब का भेद मिटाकर सभी लोग इस आयोजन से जुड़ें.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हो कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान कम से कम 2 करोड़ 68 लाख घरों, सभी 50 लाख सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण हो. कहा कि 'हर घर तिरंगा' राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है. लोग अपने फहराए तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए. स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता कराई जाए. स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए. प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें. सीएम ने कहा कि झंडा गीत 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' के रचयिता श्यामलाल गुप्त 'पार्षद' कानपुर के ही निवासी थे. इस गीत की प्रतियां आमजन को उपलब्ध कराई जाएं.
सीएम ने दिए ये निर्देश
- 11 से 17 अगस्त तक "स्वतंत्रता सप्ताह" के दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम तैयार किए जाएं. पहले दिन स्कूलों में झंडा गीत का गायन हो. इसी प्रकार दूसरे दिन हर गांव में पौधारोपण हो. नुक्कड़ नाटक कराये जाएं. ग्राम सचिवालयों का शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर नामकरण किया जाना चाहिए. इसी प्रकार परिषदीय विद्यालयों में नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रभात फेरी आयोजित हो. राष्ट्रभक्ति के गीत व कविताओं की प्रतियोगिता कराई जाए. स्वतंत्रता दिवस के दिन हर बच्चे के हाथ में राष्ट्रध्वज होना चाहिए. हर बच्चे को मिष्ठान्न जरूर मिले. इसी प्रकार, सप्ताह के हर दिन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तय करें.
- प्रत्येक विकास खंड में 75-75 पीआरडी जवान तिरंगा लिए साइकिल रैली निकालें. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व मंगल दलों द्वारा मैराथन का आयोजन होना चाहिए. हर कृषि विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम 75 किसान को पौधा और तिरंगा भेंट किया जाए.
- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अमृत महोत्सव से जोड़ें. बच्चों को राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान याद कराया जाए. स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्वजारोहण किया जाए.
- स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में हर शहीद स्मारक पर प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों का वादन हो. स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए.
- आजादी के गुमनाम नायकों की पहचान कर नई पीढ़ी से परिचित कराया जाए. शोधार्थियों के माध्यम से इनकी खोज, चिन्हीकरण, पहचान कराई जाए.
- 'हर घर तिरंगा' महायोजन से आम जन को जोड़ने के लिए व्यापक जागरूकता बढ़ानी होगी. लोगों को झंडा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केंद्रों, तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पेट्रोल पंप, एलपीजी सेंटरों, जिलों के विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, डूडा, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस आदि से वितरण कराया जाए. रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, निगम पार्षद, बीट कॉन्स्टेबल, शिक्षामित्र आदि के माध्यम से भी घरों में वितरण कराया जा सकता है. जिलाधिकारी इन कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे.
- जागरूकता प्रसार के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक बस स्टैंड पर झंडा फहराने की उद्घोषणा की जाए. प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया, आकाशवाणी, दूरदर्शन के माध्यम से, स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, उचित दर की दुकानों, पुलिस थानों, कम्युनिटी रेडियो आदि के माध्यम से लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी जाए.