लखनऊ. इस बार दीपावली का त्यौहार (festival of diwali) 24 तो छठ पर्व 30 अक्टूबर को है. इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 से 31 अक्टूबर तक नॉन स्टाप दीपावली स्पेशल बसें संचालित करेगा. 18 अक्टूबर से स्पेशल एसी बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी. लखनऊ से 172 अतिरिक्त बसों की फ्लीट दौड़ेगी. पूर्वांचल क्षेत्रों के बीच ये बसें सीधी सेवा के रूप में संचालित होंगी.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन या बस से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों में ज्यादातर यात्री पूर्वांचल जिलों के होते है. लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर के अलावा अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, चौरीचौरा, गाजीपुर, बलिया और बनारस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा. इसके लिए 24 घंटे के हिसाब से केंद्र प्रभारी से लेकर चालक परिचालकों की डयूटी लगाई गई है.